POLITICS

[POLITICS][list]

SOCIETY

[समाज][bleft]

LITARETURE

[साहित्‍य][twocolumns]

CINEMA

[सिनेमा][grids]

वरीय अधिवक्ता और पुलिस अधिकारी शिविर में समझाएँगे-सुलझाएंगे कानूनी दांव-पेच

दिल्ली, 1 मार्च 2019. दो मार्च 2019 को पीआईएल फाउंडेशन और देश की जानी-मानी आईएएस की तैयारी करने वाली संस्था संवाद आईएएस ने विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं. यह आयोजन संवाद आईएएस के ऑफिस 107, ज्योति भवन, मुखर्जी नगर, दिल्ली में होगा. विधिक जागरुकता शिविर की शुरूआत दिन में 3 बजे होगी। पीआईएल फाउंडेशन के चेयरमैन संतोष के यादव ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम आदमी के दिलो-दिमाग से कोर्ट-कचहरी के साथ-साथ पुलिस का डर भी निकालना है. और समाज के सबसे अंतिम कतार में खड़े लोगों को उनके अपने अधिकारों के प्रति सशक्त व जागरूक बनाना है। देश की आजादी के 70 साल बाद भी हमारे समाज का एक बहुत बड़ा तबका अपनी आजादी से महरूम है। हालाँकि ऐसे लोगों को भी संविधान और कानून में समान अधिकार दिया गया है परंतु व्यवहार में ऐसा दिखाई नहीं देता. इसिलिए पुलिसिया अत्याचर के काफी संगीन मामले सामने आते रहते है। 


वहीं संवाद आईएएस के निदेशक अजेय कुमार कहते हैं कि राष्ट्र का निर्माण कानून से होता है जब तक सामान्य जनमानस में कानून की समझ नहीं होगी तब तक एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता है। इस शिविर में विधि विशेषज्ञ पैनल के रूप में सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के वरीय वकील और रिटायर पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे। जिसमें नागरिक अधिकार, महिला अधिकार, बच्चों और सीनियर सिटीजन से ज़ुड़े कानूनों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही आम जन की समस्याओं को सुनकर उनको समुचित सलाह दिया जाएगा।

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :